हिंदी शायरियाँ, Status shyariyan,💥🚶♂️, Attitude shyariyan, Shyari, Love Shyari
1. भरोसा करके बिकते रहे हम वर्ना, कीमत लगाकर
खरीद पाना किसी के बस की बात नही थी ।
2. देखकर परेशान हूँ रिवाज दुनिया का,
अब झूठ बोलकर भी लोग शर्मिंदा नही होते।
3. हसरत ही रहे तो अच्छा है गालिब,
चाँद हासिल हो जाए तो दाग दिखने लगते हैं ।
4. पूरी दुनिया खफा रहे तो रहने दो,
रब अगर राजी है तो सिकंदर हो तुम।
5. सौ दुश्मन बने हमारे तो किसी ने कुछ न कहा गालिब,
एक हमसफर क्या बनाया ज़िंदगी मे लोगों ने उंगलियाँ उठा दी ।
6. हजार इश्क़ करो लेकिन इतना ख्याल रहे
कि तुमको पहली मुहब्बत की बददुआ न लगे ।
7. न जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जायेंगे,
लोग झूठ कहतें हैं कि खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंगे ।
8. जो कभी बोलकर नही दी जाती, बस उसी बददुआ से बचना है ।
9. इल्जाम लग ही जाते हैं नियत कितनी भी साफ क्यों न हो ।
10. ये नदी की नादानी थी जो समंदर को दिल दे बैठी,
मिल गयी खरापन मे और अपनी मिठास खो बैठी ।
11. हकीकत से बहुत दूर हैं ख्वाहिशें मेरी,
फिर भी तम्मन्ना है एक ख्वाब सच हो जाए।
12. वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की ,
जिसे बता दिया जाये जरूरी हो तुम।
13. चुप था इसलिए की तमाशा न बने,
वरना सौ- सौ जबाब थे तेरे एक एक सवाल के.।
14. इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए... ।
15. घमंड न करना ज़िंदगी मे तकदीर बदलती रहती है,
आईना वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है ।
16. जिंदा रहने पर रिश्तों मे आग और मरने पर मुर्दों मे आग
अपने ही लगते हैं, तो अपना और अपनो का ख्याल रखें।
17. खुद को घसीट कर वहाँ मत ले जाओ, जहाँ तुम्हारी कदर् नही ।
18. सबको गिला है बहुत कम मिला है... जरा सोचिये,
जितना आपको मिला है,.,.. उतना कितनों को मिला है।
19. ज़िंदगी मे कभी कभी बहुत कुछ ek साथ बिखर जाता है,
रिश्ते भी,.. सपने भी... और कुछ अपने भी..... ।
20. हमीं को क़त्ल और हमीं को सलाम करते हैं,......
कुछ लोग बड़े सलीके से ये काम करते हैं,...........😡।
https://www.myphonecampus.in/
Comments
Post a Comment